राष्ट्रीय
अब एक्सेंचर ने की छंटनी की घोषणा
24-Mar-2023 1:09 PM

नई दिल्ली, 24 मार्च । बिजनेस स्टैंडर्ड अख़बार ने आईटी सेवाओं और कंसल्टिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर की उस घोषणा को पहली ख़बर बनाया है जिसमें कंपनी ने कहा कि वह टोटल वर्क फ़ोर्स में से 19 हज़ार कर्मचारियों यानी 2.5 प्रतिशत स्टाफ़ की छंटनी करेगी.
अख़बार के मुताबिक़, एक्सेंचर से पहले मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियां भी छंटनी की घोषणा कर चुकी हैं.
एक्चेंसर ने सालाना ग्रोथ रेट में 8 से 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के पिछले अनुमान को कम करके 8 से 10 प्रतिशत कर दिया है.
अख़बार के मुताबिक, 2022 में कंपनी ने कहा था कि उसके पास भारत में 3 लाख लोग हैं जो कुल फ़ोर्स का क़रीब 40 प्रतिशत है. (bbc.com/hindi)