अंतरराष्ट्रीय

चीन, 24 मार्च । चीन में अधिकारियों ने अमेरिकी फर्म मिंट्ज़ ग्रुप के बीजिंग दफ़्तर पर छापामारी की है.
मिंट्ज़ ग्रुप एक ड्यू डिलिजेंस फर्म है जिसकी विशेषज्ञता धोखाधड़ी के मामलों की पड़ताल करने में है.
कंपनी ने कहा है कि उसके पांच स्टाफ़ को हिरासत में लिया गया है और दफ़्तर में कामकाज बंद कर दिया गया है.
हिरासत में लिए गए लोग चीन के नागरिक हैं.
छापेमारी की ये कार्रवाई सोमवार को की गई और कहा जा रहा है कि कंपनी के कर्मचारी बीजिंग से बाहर चले गए हैं.
चीनी अधिकारियों की ये कार्रवाई वाशिंगटन और बीजिंग में बढ़ रहे तनाव के बीच हुई है.
संवाददाताओं का कहना है कि इस कार्रवाई से विदेशी कंपनियों में चिंता का माहौल बढ़ेगा. चीन में स्थानीय कंपनियों के साथ कारोबार करने की उनकी क्षमता भी इससे प्रभावित होगी.
मिंट्ज़ ग्रुप का कहना है कि वो किसी गलतफहमी को दूर करने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार हैं. (bbc.com/hindi)