ताजा खबर

नई दिल्ली, 24 मार्च । आपराधिक मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सज़ा मिलने के बाद उन्हें लेकर बीजेपी का आक्रामक रुख़ शुक्रवार को भी बना हुआ है.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन पर हमला करते हुए कहा है, "राहुल गांधी का मामला क्या है? वो नेशनल हेराल्ड में भ्रष्टाचार के एक मामले में पहले से ही ज़मानत पर हैं."
"राहुल गांधी 2018 में मानहानि के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग चुके हैं. उस मामले में अदालत ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उन्हें आगे भी बिना किसी आधार के कोई आरोप लगाने और लोगों की छवि धूमिल करने से बचना चाहिए."
उन्होंने कहा, "उन्हें संसद में सच्चाई से दूर जाने की आदत है. वो अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस दस्तावेज़ नहीं पेश करते."
ठाकुर ने कहा, "उन्होंने 2019 में कहा था कि 'सारे चोर मोदी हैं'. उन्होंने इसे बार-बार कहा. उनके ख़िलाफ़ सुशील मोदी की ओर से दाख़िल एक मामला पटना हाईकोर्ट में लंबित है, जिसमें वो ज़मानत पर हैं."
ठाकुर के अनुसार, "एक अन्य मामला सूरत की एक अदालत में पूर्णेश मोदी ने दाख़िल किया, जिसमें उन्हें सज़ा दी गई. अदालत के फैसले में साफ़ कहा गया कि वो इस तरह के आरोप लगाने के आदी हैं."
"मुझे लगता है कि राहुल गांधी का मानना है कि वो संसद, कानून देश से ऊपर हैं. वो मानते हैं कि उन्हें विशेषाधिकार हासिल है और गांधी परिवार कुछ भी कर सकता है."
उन्होंने कहा, "पिछले 15-20 साल में कांग्रेस ने लगातार ओबीसी की छवि ख़राब करने की कोशिश की है. राहुल गांधी की मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी ओबीसी की छवि ख़राब करने की कोशिश है औरओबीसी का अपमान है." (bbc.com/hindi)