ताजा खबर

सीएम, कुलदीप, ढेबर, और सुंदरानी सहित कई शामिल हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। सिंधी समाज के सबसे बड़े पर्व चेट्रीचंड पर भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा गुरुवार को जगह-जगह किया गया। इस मौके पर सिंधी पंचायत के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की। कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार कायनात अरोरा की उपस्थिति भी बेहद खास रही।
चेट्रीचंड के मौके पर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इस मौके पर शहर के अलग-अलग इलाको से शोभायात्रा निकली। सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा खत्म होने के बाद हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मेयर एजाज ढेबर के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के युवा विंग के मंच पर श्री बघेल के अलावा बालीवुड कलाकार कायनात, अरोरा, विकास अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, सिंधी एकदमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, डायरेक्टर अर्जुनदास वासवानी, सभापति प्रमोद दुबे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंती पटेल चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी, राजेश वासवानी, रमेश मिर्घानी, प्रकाश ललवानी युवा विंग के अध्यक्ष राजेश गुरनानी, महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा ने आयोलाल झूलेलाल के नारे लगाकर फूल व आतिश बाजी के स्वागत किया। भगवान झूलेलाल से प्रदेश की खुशहाली की अरदास की।
इस मौके पर नितिन कृष्णनानी, इंद्र डोडवानी, जितेंद्र बड़वानी, राजेश पोपटानी, चंद्र विधानी, अजय वालेचा प्रेमप्रकाश मध्यानी, सुनील रामनानी, प्रणीत सुंदरानी, राधा किशन सुंदरानी, अमरदास खट्टर, अशोक मलानी, मोहन होतवानी शामिल हुए।