ताजा खबर

नवी मुंबई, 24 मार्च। मुंबई इंडियंस ने नैटली सिवर ब्रंट (नाबाद 72) के अर्धशतक की बदौलत शुक्रवार को यहां शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ चार विकेट पर 182 रन बनाये।
सिवर ब्रंट (38 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के अलावा अमीलिया केर ने 29 और हेली मैथ्यूज ने 26 रन का योगदान दिया।
यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टन ने दो जबकि अंजलि सरवनी और पार्श्वी चोपड़ा ने एक एक विकेट झटका।
मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल मैच का स्कोर
एलिमिनेटर मैच का स्कोर इस प्रकार रहा-
मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया का नवगिरे बो अंजलि सरवनी 21 हेली मैथ्यूज का नवगिरे बो पार्श्वी 26 नैटली सिवर ब्रंट नाबाद 72 हरमनप्रीत कौर बो एक्लेस्टन 14 अमीलिया केर का अंजलि सरवनी बो एक्लेस्टन 29 पूजा वस्त्राकर नाबाद 11 अतिरिक्त : 09 कुल योग : 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन विकेट पतन : 1-31, 2-69, 3-104, 4-164 गेंदबाजी : ग्रेस हैरिस 3-0-20-0 अंजलि सरवनी 3-0-17-1 राजेश्वरी गायकवाड़ 4-0-36-0 सोफी एक्लेस्टन 4-0-39-2 दीप्ति शर्मा 4-0-39-0 पार्श्वी चोपड़ा 2-0-25-1 जारी (भाषा)