ताजा खबर

रायपुर, 24 मार्च। घरेलू विवाद में पत्नी रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति, जेठानी एवं भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना नयापारा स्थित तरूण सोनी के मकान में हुई थी।पति ने गला दबाकर हत्या की थी।
इस हत्या साक्ष्य छिपाने की नियत से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर, बाथरूम में फांसी का फंदा तैयार कर उसका वीडियो बनाकर आरोपियों ने हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप दिया था। पुलिस ने घटना के संबंध में 2 मोबाईल फोन फांसी का फंदा जब्त किया है।* गोलबाजार पुलिस ने धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।
पिछले पखवाड़े 11 मार्च को रिद्धी सोनी पति तरूण सोनी उम्र 30 साल निवासी शंकर चौक नयापारा थाना गोलबाजार रायपुर द्वारा फांसी लगाकर लटकने पर उसके पति तरूण सोनी द्वारा रिद्धी सोनी को नारायणा एम.एम.आई. हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रिद्धी सोनी की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना गोलबाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने रिद्धी की मृत्यु गला दबाने से होना लिखा था।
इस पर गोलबाजार पुलिस ने घटना के संबंध में मृतिका के पति सहित उसके अन्य परिजनों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज भी देखे। पुलिस ने मृतिका के पति तरूण सोनी से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदल गुमराह करने का प्रयास करता था। इस पर टीम के सदस्यों द्वारा साक्ष्य संकलित कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तरूण सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः उसने अपनी पत्नी रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपी तरूण सोनी ने बताया कि उसका आये दिन अपनी पत्नि रिद्धी सोनी के साथ विवाद होता था, कि दिनांक घटना को दोनों के मध्य पुनः विवाद होने से वह आवेश में आकर अपनी पत्नि रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी तथा अपनी भाभी रूखमणी सोनी एवं भतीजा पीयूष सोनी की मदद से साक्ष्य छिपाने की नियत से बाथरूम में फांसी का फंदा तैयार कर बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर लाश का वीडियो बनाकर रिद्धी सोनी की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था।जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी रूखमणी सोनी एवं पीयूष सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।