ताजा खबर

राहुल गांधी को अदालत से राहत न मिली तो खाली करना पड़ सकता है सांसद बंगला
24-Mar-2023 10:02 PM
राहुल गांधी को अदालत से राहत न मिली तो खाली करना पड़ सकता है सांसद बंगला

 

मानहानि के मामले में अदालत से दोषी ठहराए जाने के कारण लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी के सांसद बंगले पर ख़तरा मंडराने लगा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि राहुल गांधी को उच्च न्यायपालिका से राहत न मिली, तो उन्हें दिल्ली का सरकारी बंगला एक महीने के भीतर खाली करना पड़ सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी.

साल 2004 में लोकसभा का सांसद बनने के बाद राहुल गांधी को नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन के तुग़लक़ लेन में 12 नंबर का बंगला मिला था. गांधी तब से इसी बंगले में रह रहे हैं.

शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट के सांसद के तौर पर अयोग्य करार दे दिया गया.

गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की सज़ा सुनाई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट