खेल

महिला प्रीमियर लीग: एलिमिनेटर में यूपी वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी
24-Mar-2023 10:04 PM
महिला प्रीमियर लीग: एलिमिनेटर में यूपी वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी

महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ यूपी वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फ़ाइनल में पहुंच जाएगी, जहां दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसका मुक़ाबला होगा.

बेहतर रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है.

लीग मैचों में कौन किस पर भारी?

महिला प्रीमियर लीग के लीग मैचों के दौरान मुंबई और यूपी की टीमें दो बार आपस में भिड़ चुकी हैं.

12 मार्च को खेले गए पहले मुक़ाबले को मुंबई ने 8 विकेट से जीता था.

वहीं 18 मार्च को जब दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने थीं तब यूपी ने 5 विकेट से मुंबई को हराया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट