ताजा खबर

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई क्योंकि उन्होंने अदानी मामले में सरकार को घेराः प्रियंका गांधी
24-Mar-2023 10:13 PM
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई क्योंकि उन्होंने अदानी मामले में सरकार को घेराः प्रियंका गांधी

 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की सदस्यता इसलिए रद्द की गई, क्योंकि उन्होंने अदानी मसले को लेकर सरकार को घेरा और उससे सवाल पूछे.

नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुक्रवार रात उन्होंने कहा, ‘‘चाहे भाजपा के प्रवक्ता हों, या मंत्री या प्रधानमंत्री ख़ुद हों, सुबह से शाम तक, वे मेरे परिवार, राहुल जी, मेरे पिता जी, मेरी माता जी, इंदिरा जी और पंडित नेहरू जी के बारे में कुछ न कुछ आलोचना करते रहते हैं. अपशब्द इस्तेमाल करते रहते हैं.’’

‘‘ये सिलसिला पुराना है. ये पूरा देश जानता है, पूरा देश देखता है. लेकिन उनके ख़िलाफ़ किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी. उन्हें डिस-क्वालिफाई नहीं किया गया.’’

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मेरे भाई ने क्या किया, अदानी का मुद्दा उठाया, सवाल पूछे संसद में. इसलिए यह सब हुआ है.’’

‘‘जिस केस का ‘स्टे’ शिकायत करने वाले ने ख़ुद मांगा था. एक साल से इस मामले पर रोक लगी थी. लेकिन अदानी पर जो भाषण दिया मेरे भाई ने, उसके बाद अचानक उस शिकायतकर्ता ने इस केस को ज़िंदा क्यों किया.‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘ये सरकार अदानी मामले पर जवाब देना नहीं चाहती. डरती है इन सवालों से. इसलिए ये पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है, ताकि राहुल जी संसद से निकाले जाएं.’’

प्रियंका गांधी ने कहा कि "कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ लड़ेगी, राहुल जी लड़ेंगे, हम सब लड़ेंगे."

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रगों में जो ख़ून दौड़ता है, ये शहीदों का ख़ून है. ये सुन लीजिए जिस ख़ून को आप बार बार परिवारवादी कहते हैं, बार बार आलोचना करते हैं, बार बार अपशब्द कहते हैं, ये ख़ून बहा है इस देश के लिए. ये पीछे हटेगा नहीं. हम डरते नहीं हैं, हम लड़ते रहेंगे.’’ (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news