ताजा खबर

डीए: गहलोत ने भी दिया, छत्तीसगढ़ में बेमुद्दत हड़ताल के लिए दबाव बना रहे कर्मचारी
25-Mar-2023 6:40 PM
डीए: गहलोत ने भी दिया, छत्तीसगढ़ में बेमुद्दत हड़ताल के लिए  दबाव बना रहे कर्मचारी

रायपुर, 25 मार्च। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों- पेंशनधारियों और अशोक गहलोत सरकार ने अपने  कर्मचारियों को को महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है।

बढ़ी हुई दर जनवरी 2023 से लागू होंगी. कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी डीए देने की घोषणा कर दी। और छत्तीसगढ़ में दो किस्तों का अता-पता नहीं है। अपने सोशल मीडिया ग्रुप में कर्मचारी सरकार के रूख पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। अब देर न करते हुए अपने नेताओं से बेमुद्दत हड़ताल की घोषणा की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि  5% देकर 4% फिर पिछड़े।5% इसी महीने के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह तक।देय दिनांक 1 अप्रैल से यानी तीन माह का एरियर्स डकार के।बाकि 4% चुनाव आचार संहिता के पहले।मन के लड्डू खाते रहे।हम लोग लालीपाप खा रहे। बहुत जल्द छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को सभी अध्यक्ष के साथ बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करना चाहिए।छत्तीसगढ़ में लालीपाप भी नसीब नहीं होगा।

 ऐसा लगता है कि बिना हड़ताल किए कुछ नहीं देगी सरकार।क्योंकि सीएम खुद बोलते हैं कि लड़ोगे नहीं तो सफलता मिलेगी कैसे।इसलिए तो बोला भैया कि अब यूं हाथ पे हाथ धरे रहने से काम नहीं चलेगा।अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का समय आ गया है। एक ने कहा कि विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने के लिए सरकार के पास पैसा है, गोबर खरीदी के लिए भी है, आईएएस अफसरों को भत्ते देने के लिए है। नहीं है तो अपने कर्मचारियों के लिए। सरकार यह न भूले कि चुनाव भी आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news