ताजा खबर
कांग्रेस कल पूरे प्रदेश में सत्याग्रह करेगी
25-Mar-2023 7:22 PM

रायपुर, 25 मार्च। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता निलंबित करने के षड्यंत्र के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कल सत्याग्रह करेगी।
राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कल रविवार सुबह 11 बजे सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में गांधी जी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करें। इसमे अनिवार्य रूप से स्थानीय विधायक/जनप्रतिनिधियों सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे। प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने कहा कि किए गए कार्यक्रम की वीडियो ,फोटो एवं समाचारपत्र कटिंग से पीसीसी को अवगत करवाएं।