ताजा खबर

8.50 लाख के जेवरात जब्त
रायपुर, 25 मार्च। सूने मकान में चोरी करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने एक माह पूर्व 25 फरवरी को डी.डी.नगर के सेक्टर 04 स्थित एमआईजी- 9 राकेश धर दीवान के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात एवं नगदी सहित लाखों रूपये की चोरी की थी। वे उस दिन अपने बेटी - दामाद के साथ अपने गांव जामगांव गए थे।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल के दौरान पुलिस को कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर निवासी सत्यम तिवारी जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका था के संबंध में जानकारी मिली। वह 25 फरवरी को सत्यम तिवारी व अन्य को घटना स्थल के पास देर रात्रि देखा गया था। इस पर पुलिस ने सत्यम तिवारी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने तीरथ सिंह एवं रसपाल सिंह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकारा। तो तीरथ सिंह एवं रसपाल सिंह (पिता-पुत्र) को भी पकडा । इनसे जप्त जेवरात और बाइक की कुल कीमत 8.50 लाख रूपए है।
इनके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया।