ताजा खबर
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने किया कमाल, 81 किलो वर्ग में जीता गोल्ड
25-Mar-2023 10:28 PM

विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 81 किलो वर्ग में भारत की स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है.
उन्होंने चीन की वांग लीना को हराया सेमीफाइनल में स्वीटी ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज एमा सु ग्रीनट्री को 4-3 से हराया था.
पहले राउंड में स्वीटी बूरा ने एक अंक की बढ़त बनाई थी. दूसरे राउंड में भी वो आगे थीं लेकिन इसमें मुकाबला काफी नजदीकी था.
इससे पहले 48 किलोग्राम वर्ग में भारत की नीतू घनघस ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने मंगोलिया की बॉक्सर लुतसाइखान को 5-0 से हरा कर इस वर्ग में पदक जीता है.(bbc.com/hindi)