अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों के ख़िलाफ़ तिरंगा मार्च
25-Mar-2023 10:32 PM
अमेरिका : सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों के ख़िलाफ़ तिरंगा मार्च

NARINDER NANU

 

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में शुक्रवार को बड़ी तादाद में भारतीय अमेरीकियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने तिरंगा लेकर शांति रैली की.

पिछले रविवार को अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थक एक समूह की ओर से हमले और तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद ये रैली निकाली गई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ रैली में शामिल लोग भारत के प्रति अपना समर्थन जता रहे थे. पिछले सप्ताह खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सिटी पुलिस की ओर से लगाए गए अस्थायी सिक्योरिटी बैरियर्स तोड़ दिए थे और वाणिज्य दूतावास की इमारतों के अंदर दो कथित खालिस्तानी झंडे गाड़ दिए थे.

हालांकि वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने तुरंत ये झंडे हटा दिए थे. शुक्रवार को बीसियों भारतीय अमेरिकी सैन फ्रांसिस्को और इसके आसपास के इलाकों से तिरंगा लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास पहुंच गए.

प्रदर्शनकारी भारत के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहे थे. प्रदर्शन में मौजूद एक टेक्नोलॉजी पेशेवर सतीश वाले ने कहा,'' छुटभैये तत्वों की ओर से भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले ने न सिर्फ भारतीय अमेरीकियों को परेशान किया बल्कि इससे पूरा विश्व समुदाय प्रभावित हुआ है.''

प्रदर्शनकारियों ने अलगाववादी सिखों की तोड़फोड़ की कार्रवाई की भी आलोचना की. प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसक घटना न हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे.

हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थक तत्वों ने भारत विरोधी प्रदर्शन किए हैं. ऑस्ट्रेलिया में कुछ हिंदू मंदिरों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए थे. यहां खालिस्तानी समर्थक तत्वों से भारतीयों का टकराव भी हुआ था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news