अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के फ्लोरिडा के एक स्कूल में छात्रों को माइकल एंजेलो की बनाई गई एक मूर्ति दिखाए जाने पर स्कूल की प्रिंसिपल से जबरदस्ती इस्तीफा ले लिया गया.
बीबीसी न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़ स्कूल में पुनर्जागरण काल की क्लास से संबंधित एक पाठ के दौरान छात्रों को माइकल एंजेलो की बनाई गई डेविड की मूर्ति दिखाई गई.
इसके बाद छठी क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के माता-पिता ने शिकायत की कि उनके बच्चे को पोर्नोग्राफी दिखाई गई.
एक बच्चे के माता-पिता की शिकायत थी कि बच्चों को जो चीज दिखाई गई वो पोर्नोग्राफी से जुड़ी है.
वहीं, दो अन्य बच्चों के पैरेंट्स ने जानना चाहा कि किस क्लास के बच्चों को ये पढ़ाया जा रहा था.
माइकल एजेंलो की बनाई गई डेविड की ये मूर्ति काफी प्रसिद्ध है.
17 फीट ऊंची ये प्रतिमा नग्न डेविड की है. यह बाइबिल का एक पात्र है जो दैत्याकार गोलिएथ को मार डालता है.
स्कूल में दस से ग्यारह साल के बच्चों को इसकी जानकारी दी गई थी.
बच्चों के मां-बाप को शिकायत के बाद टलाहासी क्लासिकल स्कूल की प्रिंसिपल होप कारसक्विला ने बताया कि इस मामले के बाद स्कूल बोर्ड ने कहा कि वो इस्तीफा दे दें नहीं तो उन्हें हटा दिया जाए.
इसके बाद प्रिंसिपल ने इस्तीफा दिया. (bbc.com/hindi)