ताजा खबर
प्रदेश में 1.62 लाख अनियमित कर्मचारी हैं, महासंघ ने अपने स्तर पर एकत्रित की जानकारी
26-Mar-2023 8:59 AM

रायपुर, 26 मार्च। अनियमित और संविदा कर्मियों की जानकारी सरकार के 46 विभागों में से 24 ने राज्य शासन को नहीं भेजा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने अपने संगठन स्तर पर विभागों और जिला कार्यालयों से यह जानकारी एग्जाई कर ली है। इसके मुताबिक 162277 कुल अनियमित कर्मचारी हैं और 21147 कर्मियों की छंटनी कर दी गई है।