अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब में मुफ़्त का आटा लेने के दौरान चार बुज़ुर्गों की मौत
26-Mar-2023 9:34 AM
पाकिस्तान के पंजाब में मुफ़्त का आटा लेने के दौरान चार बुज़ुर्गों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब सूबे में पिछले कुछ दिनों में सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ़्त का आटा लेने की कोशिश के दौरान कम से कम चार बुज़ुर्गों की मौत हो गई, जबकि कई बेहोश हो गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि मुल्तान, मुज़फ्फरगढ़ और फै़सलाबाद शहरों में ये घटनाएं हुई हैं.

अधिकारी के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुफ़्त का आटा लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, जबकि इसे बांटने के लिए बने सरकारी वितरण केंद्रों पर सुविधाओं की कमी है.

उन्होंने बताया, "मरने वालों में से दो की मौत भगदड़ के कारण हुई और दो अन्य की मौत घंटों तक कतार में खड़े रहने के कारण हुई."

दूसरी ओर पुलिस ने वहां जुटे लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए उन पर लाठीचार्ज भी किया.

ख़बरों के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से जारी बेतहाशा महंगाई से गरीबों को राहत देने के लिए मुफ़्त में आटा बांटने की योजना शुरू की गई है.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news