अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के गृह मंत्री बोले- इमरान ने राजनीति को दुश्मनी में बदला, अब वो नहीं या हम नहीं
27-Mar-2023 12:40 PM
पाकिस्तान के गृह मंत्री बोले- इमरान ने राजनीति को दुश्मनी में बदला, अब वो नहीं या हम नहीं

इस्लामाबाद, 27 मार्च । पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राजनीति को ‘दुश्मनी‘ में बदल दिया है.

राना सनाउल्लाह के मुताबिक़, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान स्थिति को ‘उस हद तक ले गए हैं, जहां या तो वो रहेंगे या हम.’

एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इमरान ख़ान को आगाह किया कि उनकी सत्ताधारी पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.

उन्होंने इमरान ख़ान को अपनी पार्टी का ‘दुश्मन’ बताते हुए कहा कि उनसे भी ‘उसी तरह का बर्ताव किया जाएगा.’
राना सनाउल्लाह ने कहा कि सत्ताधारी पीएमएल- एन को लगता है कि उनका अस्तित्व ख़तरे में है और वो अपने प्रमुख विरोधी के ख़िलाफ़ किसी भी हद तक जाएगी.
पीटीआई नेता असद उमर ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. असद ने कहा, ''कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.''
कोर्ट में इमरान ख़ान की पेशी

इमरान ख़ान पर बीते साल नवंबर में पंजाब के वज़ीराबाद में हमला हुआ था. तब उन्होंने राना सनाउल्लाह पर आरोप लगाया था. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और कई अधिकारियों पर भी आरोप लगाए थे.

सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान ख़ान के बयानों की वजह से दोनों पार्टियों को समर्थकों के बीच मतभेद पैदा हो रहे हैं.

पाकिस्तान के अख़बार डॉन ने उनके हवाले से लिखा है, “(एक दूसरे के समर्थकों के जरिए) या तो वो या हम मारे जा सकते हैं.”

क्या ऐसे बयानों से पाकिस्तान में अराजकता की स्थिति बन सकती है, इस सवाल पर गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता की स्थिति है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को आज (सोमवार को) इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होना है. वो लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे हैं.
(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news