कारोबार

मैक में महिलाओं के लिए समर क्लासेस
27-Mar-2023 3:20 PM
मैक में महिलाओं के लिए समर क्लासेस

रायपुर, 27 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैक सॉलिटेयर का आयोजन किया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है । इसी के तहत मैक कॉलेज में पिछले कई वर्षों से मैक सॉलिटेयर ( समर क्लासेस फॉर वूमेन ) का आयोजन किया जाता है। मैक सॉलिटेयर विशेष रूप से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चलाया जाता है।

इस कड़ी को आगे बढा़ते हुए इस वर्ष भी मैक, जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड के साथ अप्रैल, मई एवं जून में मैक सॉलिटेयर (समर क्लासेस) आयोजित करने जा रहा है। ये कक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, पहली 11:30 से 1:00 बजे तक और दूसरी 4:30 से 6:00 बजे तक एवं अप्रैल में 4:00 से 5:30 तक।

इन कक्षाओं में जुम्बा, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, डायट एंड न्यूट्रीशन, सोशल मीडिया के उपयोग, साईबर क्राईम जागरूकता, ई. कार्ड मेकिंग आदि जैसी कई प्रशिक्षण शामिल हैं। यह सभी प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी जिसमें सभी प्रशिक्षक अपने विषय विशेष पर प्रशिक्षण देंगे तथा महिलाओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

जिससे महिलाएं समाज मे अपनी अलग पहचान बना सके। कक्षाएं विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए डिजाइन की गई हैं, इसमें रोजगारमुखी ट्रेनिंग विशेष रूप से शामिल है ।प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र, सर्वश्रष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार औरअन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news