कारोबार

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता
27-Mar-2023 3:22 PM
जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता

कांकेर, 27 मार्च। जे पी इंटरनेशनल स्कूल में हेक्सामाइंड के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरूक करने तथा ऊर्जा-संरक्षण के लिए अनावश्यक बिजली के उपयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 मार्च को रात 8.30 से 9.30 बजे तक अर्थ आवर डे के रूप में मनाया गया।

अर्थ आवर डे कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर द्वारा प्रतिवर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के लिये इस प्रतीकात्मक आह्वान में ऊर्जा बचाने हेतु गैर-आवश्यक विद्युत के उपयोग को कम करना है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिसर में अर्थ आवर के दौरान एक घंटे के लिये लाइट, फैन, कंप्यूटर, मोबाइल एवं सभी विद्युत उपकरणों को बंद रखा गया। संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने बताया कि अर्थ आवर डे का उद्देश्य केवल बिजली की बचत करना ही नहीं अपितु अपने पर्यावरण को भी साफ और स्वच्छ बनाने का है।

विद्यालय संचालक श्री शंकर गिदवानी ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे कि पर्यावरण संरक्षण में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिल सके।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, प्राचार्य श्री रितेश
कुमार चौबे ,उप-प्राचार्य श्री विजयन बी एवं शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार ने अर्थ आवर डे पर विद्यार्थियों
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news