अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : निजी स्कूल में महिला ने तीन बच्चों समेत छह लोगों की हत्या की
28-Mar-2023 10:41 AM
अमेरिका : निजी स्कूल में महिला ने तीन बच्चों समेत छह लोगों की हत्या की

नैशविल (अमेरिका), 28 मार्च। अमेरिका में स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब सोमवार को नैशविल में एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में एक महिला ने नौ साल के तीन छात्रों तथा तीन वरिष्ठ नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध महिला को मार गिराया। उसके पास ‘असॉल्ट स्टाइल’ की तीन राइफल और एक पिस्तौल थी। ऐसा माना जा रहा है कि वह नैशविल में द कोवेनेंट स्कूल की भूतपूर्व छात्रा थी, जहां यह गोलीबारी हुई।

मृतकों की शिनाख्त नौ वर्षीय एवलिन डिकहॉस, हेली स्क्रग्स और विलियम किने तथा सिंथिया पीक (61), कैथरीन कूंस (60) और माइक हिल (61) के रूप में की गयी है।

स्कूल की वेबसाइट पर कैथरीन कूंस को स्कूल की प्रमुख बताया गया है।

द कोवेनेंट स्कूल पर यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब देश स्कूलों में हिंसा की घटनाओं से जूझ रहा है। इस स्कूल में करीब 200 छात्र और 50 कर्मचारी हैं।

बहरहाल, अभी संदिग्ध की पहचान तथा घटना के पीछे के उद्देश्य की जानकारी नहीं दी गयी है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक अन्य कार्यक्रम में इस गोलीबारी को किसी ‘‘परिवार का सबसे खराब दुस्वप्न’’ बताया और संसद से कुछ अर्द्ध-स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का फिर से अनुरोध किया।

एपी गोला सुरभि सुरभि 2803 1002 नैशविल (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news