कारोबार

एनएमडीसी ब्रांड एंबेसडर जरीन ने विश्व मुक्केबाजी स्वर्ण जीता
28-Mar-2023 2:53 PM
एनएमडीसी ब्रांड एंबेसडर जरीन ने विश्व मुक्केबाजी स्वर्ण जीता

हैदराबाद, 28 मार्च। एनएमडीसी की ब्रांड अम्बेसडर निखत जरीन लगातार दूसरे साल विश्व मुक्केबाजी में चैंपियन बनीं । रविवार को वियतनाम की गुयेन थी टैम को कड़े मुकाबले में हराकर निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। 26 साल की उम्र में, वह आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में महान मैरी कॉम के लगातार स्वर्ण पदक के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।

श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) , एनएमडीसी ने कंपनी के ब्रांड एंबेसडर को उनके धैर्य और शक्ति के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। एनएमडीसी विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में निकहत जरीन की यात्रा पर करीब से नजर रख रहा था और उनकी जीत और विजयी उदगार को देखना गर्व का क्षण था। उनकी साहसिक गौरव यात्रा का हिस्सा बनना एनएमडीसी परिवार के लिए सम्मान की बात है।

मैच के बाद निकहत जऱीन ने कहा,यह एक विशेष दिन है, दूसरा विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण, वह भी एक नए भार वर्ग में।&ह्नह्वशह्ल; एनएमडीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, मैं एनएमडीसी के निरंतर समर्थन के लिए उनकी बहुत आभारी हूं। अपने ब्रांड एंबेसडर की सराहना करते हुए एनएमडीसी ने कहा कि कंपनी को गर्व है कि उसका प्रतिनिधित्व किसी ऐसे व्यक्तित्व द्वारा किया जा रहा है जो देश को सम्मान दिलाने के लिए शक्ति और दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 2022 राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता नए भारत की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news