कारोबार

रायपुर, 28 मार्च। चेंबर में नियमितीकरण को लेकर कार्यशाला रखी गई थी जिसके परिपेक्ष्य में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं रायपुर नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न व्यापारिक संगठन, व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी ने बताया कि नियमितीकरण को लेकर आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया।
शिविर में घर, दुकान, गोडाउन सहित अतिरिक्त निर्माण का नियमितीकरण कराने हेतु संस्था के सदस्यों, व्यापारियों एवं अन्य आम नागरिकों को नियमितीकरण से सम्बंधित प्रक्रिया एवं लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई । शिविर में लगभग 45 लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया गया ।
चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री जग्गी जी ने आगे कहा कि एसोसिएशनों द्वारा नियमितीकरण शिविर हेतु चेंबर में आवेदन किए जाने पर चेंबर द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।