अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सीमा के निकट स्थित उत्तरी मैक्सिको के शहर सियुदाद हुआरेज़ के एक आप्रवासी हिरासत केंद्र में भीषण आग लगी है.
इसमें कम से कम 39 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है.
समाचार एजेंसी एएफपी के एक संवाददाता ने बताया है कि अग्निशमन और बचाव दल के लोगों को नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट की पार्किंग में कई शवों को कंबलों से ढंकते हुए देखा गया.
यह आग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इमिग्रेशन में सोमवार की आधी रात से ठीक पहले लगी.
यह केंद्र मैक्सिको सिटी को अमेरिकी राज्य टेक्सास के अल पासो शहर से जोड़ने वाले स्टैंटन इंटरनेशनल ब्रिज से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है.
वहीं कुछ कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि आग एक शौचालय में लगी और संदेह है कि यह एक आगजनी थी.
भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी एपी के हवाले से 39 लोगों के मारे जाने और 29 लोगों के घायल होने की ख़बर दी है.
एएफपी से हुई बातचीत में राहत और बचाव दल के एक कर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि घटनास्थल पर लगभग 70 आप्रवासी थे. उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर लोग वेनेजुएला के नागरिक थे.
घटनास्थल से आई तस्वीरों में एंबुलेंस, वैन और अग्निशमन दल के लोगों को देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको के अटाॅर्नी जनरल के कार्यालय ने ये हादसा होने की वजहों की जांच करने का आदेश दिया है.
मैक्सिको का सियुदाद हुआरेज़ शहर अमेरिकी राज्य टेक्सास के अल पासो शहर के पास स्थित है.
यह शहर मैक्सिको के उन सीमावर्ती शहरों में है, जहां से आप्रवासी लोग अमेरिका में प्रवेश करते हैं.
बिना किसी वैध दस्तावेज़ के कई आप्रवासी लोग यहां रहकर अमेरिका में शरण मिलने या सीमा पार करने का इंतज़ार करते हैं.
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 से अब तक वहां लगभग 7,661 प्रवासियों की मौत हो गई या वे रास्ते में लापता हो गए. (bbc.com/hindi)