ताजा खबर
राज्यपाल हरिचंदन ने न्यायाधिपति सिन्हा को सीजे की दिलाई शपथ
29-Mar-2023 9:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 मार्च। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने न्यायाधिपति रमेश सिन्हा को आज राजभवन के दरबार हाॅल में छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। वे छत्तीसगढ़ के 15वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
इसके पूर्व श्री रमेश सिन्हा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। राज्यपाल हरिचंदन ने मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा को राष्ट्रपति द्वारा जारी मूल वारंट की प्रति सौंपी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य न्यायाधीश सिन्हा को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधि मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।
समारोह में श्रीमती शालिनी सिन्हा सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर एसीएस द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा, उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे