ताजा खबर

नयी दिल्ली, 29 मार्च। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान राज्य के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और देश की उन्नति तथा राज्य के लोगों के कल्याण की कामना की।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने अपने संदेश में कहा, ‘‘सभी को राजस्थान राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत को सहेजे राजस्थान का सम्पूर्ण भारत में महत्वपूर्ण स्थान है।’’ उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश और देश पर कोई संकट आया, राजस्थान के सूरमाओं और वीरांगनाओं ने मातृभूमि के गौरव की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और आज भी सीमाओं की सुरक्षा में यहां के वीर बेटे-बेटियां अहम योगदान दे रहे हैं।
बिरला ने सर्वधर्म समभाव के भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं और एक-दूसरे के त्योहारों को साथ-साथ मनाते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य में भी राजस्थान अद्वितीय है तथा यहां के पर्यटन स्थल, वन्यजीव अभयारण्य, अद्भुत स्थापत्य कला वाले किले और हवेलियां तथा थार का रेगिस्तान दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में राजस्थान के लोगों का सक्रिय और सराहनीय योगदान रहा है।
बिरला ने कहा कि वह प्रदेश की उन्नति तथा यहां के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है। (भाषा)