ताजा खबर

शंघाई कोर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.
शंघाई कोर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में डोभाल ने ये बातें पाकिस्तान और चीन के प्रतिनिधियों के बीच कहीं. इन देशों के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य हाल के वर्षों में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. इन चुनौतियों के प्रभाव से शंघाई कोर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है...सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सीमाओं का परस्पर सम्मान होना चाहिए."
अजित डोभाल ने कहा कि "वैश्विक आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंधों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के उद्देश्य से सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों 1267 और 1373 सहित आतंकवाद-रोधी सहयोग प्रोटोकॉल के तहत अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए."
एससीओ में चीन, भारत, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत फिलहाल इसकी अध्यक्षता कर रहा है.