ताजा खबर
गृह सचिव के नाम से फर्जी आदेश, एफ आई आर
30-Mar-2023 10:30 AM

रायपुर, 30 मार्च। प्रदेश के गृह सचिव के नाम का फर्जी पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस कथित पत्र उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को जारी किया। इसमें वे अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया था।
राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। फर्जी आदेश पत्र मामले में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई है। नवा रायपुर राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।