ताजा खबर
नेलसनार के पंडेमुर्गा में आईईडी ब्लास्ट,एक घायल
30-Mar-2023 12:48 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर/ रायपुर, 30 मार्च। माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान हुआ जख्मी। घायल जवान का नाम रवि कुमार। जवान के दाएं पैर के एड़ी और बांए हाथ में गंभीर चोट आई है। सीआरपीएफ के 165 वीं बटालियन में पदस्थ जवान हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में घायल जवान का चल रहा है प्राथमिक उपचार।बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है। घटनास्थल पर ही और भी आईईडी प्लांट किए जाने की है संभावना। पुलिस के अधिकारी और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है। नेलसनार थानाक्षेत्र के पंडेमुर्गा के नजदीक यह ब्लास्ट हुआ है।