ताजा खबर

छात्रावास में चावल पकाते बच्चे की जांघ में उबलता माड़ गिरा, चमड़ी उधड़ी, फ फ ोले पड़ गए
30-Mar-2023 4:05 PM
छात्रावास में चावल पकाते बच्चे की जांघ में उबलता माड़ गिरा, चमड़ी उधड़ी, फ फ ोले पड़ गए

रात भर दर्द से कराहते रहा,  दूसरे दिन इलाज हुआ

 घटना के वक्त छात्रावास में अधीक्षक और जलवाहक दोनों नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 मार्च। आदिवासी बालक छात्रावास बीते 28 मार्च की शाम रितेश नाम के कक्षा 7वीं के एक छात्र की जांघ में पक रहे चावल की माड़ गिरने से चमड़ी उधड़ गई तथा फफ ोले पड़ गए। दुर्भाग्य यह कि घटना के वक्त छात्रावास में अधीक्षक और जलवाहक दोनों नदारद थे। रात भर तड़पते रहने के बाद कल दूसरे दिन बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद कल जांच करने सहायक आयुक्त शिल्पा साई अपनी टीम के साथ छात्रावास पहुंची और बच्चों का बयान आदि लेकर छात्रावास के अधीक्षक मोहनीश वैष्णव को तत्काल वहां से हटाकर जिला मुख्यालय संलग्न किया।

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर पटेवा स्थित छात्रावास की है। इस छात्रावास में कुल 8 छात्र निवास करते हैं। इनमें से 5 छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद अपने-अपने घरों को लौट गए थे। परसों मंगलवार की शाम छात्रावास में 3 छात्र थे। अधीक्षक मोहनीश वैष्णव, जलवाहक द्वय मोहन यादव और अजय कुर्रे नदारत थे। शाम को भूख लगने पर बच्चे खुद खाना बना रहे थे। चावल पकाते समय उबलते हुए चावल का माड़(पसिया) रितेश पिता शिवकुमार खैर 12 वर्ष कक्षा 7 वीं की साकिन ग्राम कुहरी की जांघ में गिर गया। इससे उसके जांघ की चमड़ी झुलस गई तथा फ फ ोले पड़ गए।   दर्द से कराहते रितेश को देखकर साथी छात्र ने उसे चिकित्सा सुविधा दिलाने की कोशिश की। लेकिन रात 8-9 बज चुके थे। लिहाजा वे छात्रावास से थोड़ी दूर स्थित संजय पाटकर के घर जाकर इस घटना की सूचना दी। वहां मलहम आदि की व्यवस्था की गई। इसी मलहम के सहारे बच्चे ने जैसे-तैसे रात काटी।

कल सुबह परिजनों को सूचित किया गया। कल दोपहर 12 बजे तक छात्रावास और अन्य  कोई स्टाफ  छात्रावास नहीं पहुंचा था। सूचना मिलने के बाद महासमुंद से सहायक आयुक्त अजाक शिल्पा साई मौके पर पहुंची। उन्होंने बच्चों के बयान लिये। तब तक स्टाफ  भी आ चुका था। उन्होंने उनके भी बयान लिये। इसके बाद परिजन रितेश को साथ लेकर गांव चले गए।  रितेश का बयान अभी तक नहीं हो पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news