अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार रात अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई.
यह घटना 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी थी और एक सैन्य अड्डे के पास एक ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुई.
सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में नौ सैनिकों की मौत हो गई, उन्होंने कहा, "वास्तव में ये दुखद है"
दुर्घटना फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के करीब स्थानीय समयानुसार लगभग रात दस बजे हुई. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले बीबीसी न्यूज़ को दिए एक बयान में, अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो एचएच60 ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर "एक नियमित ट्रेनिंग मिशन" के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
बीबीसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकरा गए थे, प्रवक्ता ने कहा कि "इस समय इसकी पुष्टि करने में असमर्थ हैं"
अमेरिकी सेना की वेबसाइट के अनुसार, 101वीं एयरबोर्न डिवीजन एकमात्र हवाई हमला डिवीजन है जिसे अंतरराष्ट्रीय संघर्ष क्षेत्रों में भेजा गया है. (bbc.com/hindi)