अंतरराष्ट्रीय

फिनलैंड पर माना तुर्की लेकिन स्वीडन पर ज़िद बरकरार
31-Mar-2023 1:23 PM
फिनलैंड पर माना तुर्की लेकिन स्वीडन पर ज़िद बरकरार

फिनलैंड, 31 मार्च । फिनलैंड की सरकार ने उसके मेंबरशिप एप्लिकेशन पर नेटो के सभी सदस्य देशों की मंज़ूरी का स्वागत किया है.

फिनलैंड का कहना है कि उसके नेटो में शामिल होने से फिनलैंड की सुरक्षा और बाल्टिक सागर के इलाके और उत्तरी यूरोप में स्थिरता और सुरक्षा का माहौल सुधरेगा.

नेटो में फिनलैंड के दाखिल होने की राह में सबसे बड़ी बाधा तुर्की की थी लेकिन गुरुवार रात तुर्की की संसद ने इसे मंज़ूरी दे दी.
लेकिन तुर्की ने स्वीडन का रास्ता अभी भी रोक रखा है. स्वीडन से उसकी शिकायतें बरकरार हैं और इस वजह से तुर्की ने अभी तक नेटो की सदस्यता के लिए स्वीडन के आवेदन को मंज़ूरी नहीं दी है.

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पिछले साल मई में फिनलैंड ने सैनिक रूप से अपनी तटस्थता की दशकों पुरानी नीति को छोड़कर नेटो में शामिल होने का फ़ैसला किया था.

रूस के विदेश मंत्रालय ने फिनलैंड के इस फ़ैसले को ठीक से सोचे समझे बिना लिया गया निर्णय करार दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news