कारोबार
इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मनीषी को सिल्वर
31-Mar-2023 2:45 PM

रायपुर, 31 मार्च। गोवा में योनेक्स-सनराइज 45वीं इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-2023 में आयोजित 19/03/2023 से 26/03/2023 नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
मास्टर्स कैटेगरी में महिला सिंगल्स में मनीषी सिंह और हिमानी पुनिया (राजस्थान) के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। मनीषी सिंह का चयन भारतीय टीम में उनके शानदार खेल के दम पर हुआ । मनीषी सिंह अब इंडिया की ओर से साउथ कोरिया के सिओल में भाग लेंगी ।
मनीषी सिंह ने सिंगल्स में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे माध्यमिक शिक्षा मंडल में कार्यरत मनीषी सिंह को माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बधाई एवम आने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई।