कारोबार
महावीर इंटरनेशनल रायपुर ऊर्जा का गठन
31-Mar-2023 2:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 मार्च। मंगलवार को महावीर इंटरनेशनल रायपुर मैन की बैठक वीर प्रकाश गोलछा की अध्यक्षता में हुई जिसमें महावीर इंटरनेशनल रायपुर ऊर्जा का गठन किया गया जिसके चार्टर अध्यक्ष वीर यश गोलछा को नियुक्त किया गया।। जॉन चेयरमैन वीर डॉक्टर निरंजन हरितवाल इंटरनेशनल डायरेक्टर रमेश भाई कोठारी भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर देवी चंद श्रीश्री माल आदि ने वीर यश गोलछा को नवनियुक्त अध्यक्ष के लिए बधाइयां प्रेषित की।
वर्ष 2023-25 के लिए महावीर इंटरनेशनल रायपुर मैन के अध्यक्ष के लिए वीर पीयूष डागा को नियुक्त किया गया। बैठक में वर्ष 2021 23 के लिए किए गए कार्यों की अनुमोदना कर निवर्तमान अध्यक्ष वीर प्रकाश गोलछा को सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे