अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कराची में हिंदू डॉक्टर के बाद, पेशावर में सिख दुकानदार की हत्या
01-Apr-2023 8:56 AM
पाकिस्तान के कराची में हिंदू डॉक्टर के बाद, पेशावर में सिख दुकानदार की हत्या

Peshawar Police

 

-अज़ीज़ुल्लाह ख़ान

पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में शुक्रवार को एक सिख दुकानदार की हत्या कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने दयाल सिंह पर गोलियां चलाईं.

पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मलिक हबीब खान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दयाल सिंह नाम के एक सिख पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने दुकान में घुसकर गोली मारी.

अधिकारी ने कहा कि दयाल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हमले के बाद मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं.

मलिक हबीब ने बताया कि घटनास्थल से 30 कैलिबर पिस्तौल के खोल मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृतक सिख ख़ैबर ज़िले का रहने वाला था और डियर कॉलोनी में पंसारी की दुकान चलाता था.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सरहदी प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख्वाह में बीते कुछ वर्षों में सिखों को निशाना बनाया जाता रहा है.

मई 2022 में भी यहां दो सिखों की हत्या हुई थी.

आज की घटना के बारे में फ़िलहाल अधिक जानकारी नहीं आई है.

कराची में हिंदू डॉक्टर की हत्या

इससे पहले गुरुवार को कराची में डॉक्टर बीरबल की हत्या कर दी गई थी. डॉ बीरबल अपने क्लिनिक से लौट रहे थे उस वक्त हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी.

डॉ बीरबल कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन में वरिष्ठ निदेशक थे.

पुलिस के अनुसार डॉ बीरबल और उनकी अस्सिटेंट लेडी डॉक्टर शहर के गुलशन-ए-इक़बाल इलाके से गुज़र रहे थे. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं.

हमले में लेडी डॉक्टर को भी गोलियां लगी थीं.

पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठन ने इस हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news