अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक पोर्न स्टार को भुगतान किए जाने के मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे.
बीबीसी के यूएस पार्टनर सीबीएस से बात करते हुए कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि चार अप्रैल को दोपहर में डोनाल्ड ट्रंप की कोर्ट में सुनवाई होगी.
कुछ समय पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि उन्हें फंसाने के लिए यह केस किया गया है. उन्होंने उस न्यायाधीश पर भी निशाना साधा जिन्हें यह केस सौंपा गया है.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए राष्ट्रपति जो बाइडन को पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप पर आधिकारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे.
इस मामले पर डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर एलिज़ाबेथ वारेन ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और यह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी लागू होता है.
पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्रंप पर अभियोग चलाए जाने पर नाराजगी जताई है और कहा कि इस मामले को लीड करने वाले मैनहट्टन के अटॉर्नी राजनीति से प्रेरित हैं.
उनका कहना है कि यह देश को बांटने का काम करेगा.
डोनाल्ड ट्रंप के वकील का कहना है कि अगले हफ्ते जब वे न्यूयॉर्क में कोर्ट में पेश होंगे तो उनके हाथ में हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी.
क्या है मामला?
- स्टॉर्मी डेनियल्स का कहना है कि साल 2006 में उनका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर था.
- उनका कहना था कि साल 2016 में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने उन्हें चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था.
- यह अवैध नहीं है, लेकिन जिस चीज ने ट्रंप को मुश्किल में डाला है वह यह कि इस भुगतान को ट्रंप ने अपने खातों में किस तरह से दिखाया है. ट्रंप पर आरोप है कि यह भुगतान उन्होंने कानूनी फीस बताकर अपने बिजनेस रिकॉर्ड में गलत तरीके से दिखाया है.
- अब एक ट्रायल होगा, जहां ट्रंप अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है.
- अगर वे इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.
- जहां तक चुनाव अभियान की बात है. अमेरिका संविधान के मुताबिक आरोप लगने के बाद भी वे अपना चुनाव प्रचार जारी रख सकते हैं. उन्होंने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव लड़ने की बात कही है.
- ये भी पढ़ें- पोर्न स्टार मामला: मुश्किल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्या हो सकती है गिरफ़्तारी? (bbc.com/hindi)