अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को रमज़ान के मौक़े पर आयोजित एक खाद्य वितरण केंद्र में हुई भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.
यह भगदड़ तब हुई जब कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिए.
पुलिस के अनुसार, इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे कई लोग पास में बने नाले में गिर गए.
वहां के एसएसपी अमीरुल्लाह ने भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "शुरुआत में बिजली के तार पर पैर रखने से दो लोगों की मौत हो गई, जिससे भगदड़ मच गई."
कीमारी पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुरू में बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं.
उनके अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित लोगों में अधिकांश 40 से 50 साल की उम्र की महिलाएं थीं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना के बारे में कराची पुलिस आयुक्त मोहम्मद इक़बाल मेमन से रिपोर्ट मांगी है.
अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पंजाब सूबे में सरकारी राशन वितरण केंद्र से मुफ़्त का आटा लेने की कोशिश में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)