ताजा खबर

बिलासपुर 1 अप्रैल। लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने गोबरी पाट से केंवची जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित करने के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।
विधायक ने कहा कि राज्य वन्यजीव बोर्ड की तेरहवीं बैठक 19 दिसंबर 2022 को हुई थी। इसमें इस मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था। हाल ही में अचानकमार टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शिवतराई सहित प्रवेश के तीनों रास्तों में बोर्ड लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
विधायक का कहना है कि जंगल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को नारकीय जीवन भोगना पड़ रहा है। उन्हें विस्थापित करने के लिए शासन के पास फंड नहीं है और सड़कों की हालत जर्जर है। यहां के आदिवासी मूलभूत सुविधाओं से दूर कर दिए गए हैं। यह तुगलकी फरमान बताता है कि वन विभाग आदिवासियों के हित में कितना सोच रहा है। आदिवासियों को वन विभाग रोजगार नहीं दे रहा है। पर्यटकों और राहगीरों के आने जाने से छोटी-मोटी दुकान खोल कर बैठे ग्रामीणों को राहत मिलती है, जिसे वन विभाग छीन लेना चाहता है।
सड़क बंद करने का इसी तरह का निर्णय एटीआर प्रबंधन ने सन 2017 में भी लिया था, जिसके खिलाफ आदिवासियों ने आंदोलन किया था। बाद में उन्हें हाई कोर्ट जाना पड़ा था, तब ग्रामीणों के हित में फैसला आया और गेट खोले गए। विधायक ने कहा कि इस बार भी यदि वन विभाग अपना फैसला वापस नहीं लेता है तो वे हाई कोर्ट जाएंगे।
ज्ञात हो कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा तथा जंगल में अवैध कटाई का हवाला देते हुए एटीआर प्रबंधन ने इस मार्ग को बंद करने के फैसले को लागू किया है।