ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 अप्रैल। तुमसर रोड और तिरोड़ी के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन का 2 अप्रैल से बालाघाट तक विस्तार किया जा रहा है। कल दो अप्रैल से तिरोड़ी से चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन 10.35 बजे तुमसर रोड के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 11.55 बजे पहुंचकर 12.00 बजे रवाना होगी और 13.20 बजे बालाघाट पहुंचेगी। तीन अप्रैल से तिरोड़ी से चलने वाली तुमसर रोड डेमू स्पेशल ट्रेन 14.30 बजे बालाघाट से रवाना होगी। यह ट्रेन 15.43 बजे कटंगी से रवाना होकर 15.41 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी और 17.10 बजे तुमसर रोड पहुंचेगी।
रीवा-इतवारी भंडारा रोड में रुकेगी
एक अप्रेल से रीवा और इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में दिया जा रहा है। रीवा से रवाना होने वाली ट्रेन 6.10 बजे तथा इतवारी से रवाना होने वाली ट्रेन 19.24 बजे दो-दो मिनट के लिए भंडारा रोड स्टेशन पर रुकेगी।