ताजा खबर

-चंदन कुमार जजवाड़े
नई दिल्ली, 1 अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को सासाराम में होने वाली जनसभा वहां फैले सांप्रदायिक तनाव और धारा 144 के कारण स्थगित कर दी गई है.
हालांकि नवादा में वे पहले की ही तरह जनसभा को संबोधित करेंगे.
ख़बरों के मुताबिक, सासाराम में रामनवमी के दिन एक लड़के की पिटाई के बाद शुक्रवार को दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई थी. इस पत्थरबाजी के बाद स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी.
बीबीसी ने इस मुद्दे पर रोहतास के डीएम और एसपी दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है.
बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीबीसी को बताया, "केंद्रीय गृह मंत्री धारा 144 का उल्लंघन नहीं कर सकते, इसलिए सासाराम की जनसभा स्थगित करनी पड़ी है. हालांकि नवादा में उनका कार्यक्रम होगा."
संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार ने डर की वजह से सासाराम में धारा 144 लगाई है, ताकि गृह मंत्री की सभा न हो सके.
अगस्त में एनडीए से जेडीयू के अलग होने के बाद से बीजेपी के कई बड़े नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं. अमित शाह भी तब से चार बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.
शाह शनिवार शाम पहुंचेंगे पटना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे.
उनका यह दौरा वैसे वक्त हो रहा है, जब रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
हालात से निपटने के लिए इन जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चैधरी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री के शाम 6.30 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि पार्टी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे.
शनिवार को पटना पहुंचने के बाद अमित शाह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
उनके इस दौरे को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.