ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 अप्रैल। जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के भैसाकन्हार (क) के पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ज्ञात हो कि स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षक अश्लील हरकतें और अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करता था। शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शिक्षक को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था, भानुप्रतापपुर के कच्चे चौकी में प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
महिला सेल प्रभारी शशिकला उइके ने बताया कि 5 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया था। पूरे मामले में महिला एवं बाल विकास की टीम के साथ पुलिस ने बच्चों का कथन लिया जिसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
शिक्षक छत्राओं को लेपटॉप में अश्लील चित्र और अनुचित बातें करते दुव्र्यवहार करता था। फरार शिक्षक को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर अस्पताल में मुलायजा करा कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
कांकेर एसपी ने बताया कि एक स्कूल में छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत मिली थी। शिकायत पर जांच की गई, जिसमें प्रधान पाठक दोषी पाया गया। आरोपी प्रधान पाठक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि इससे पहले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं की शिकायत के बाद ही शिक्षक को निलंबित कर पुलिस जांच कर रही थी, जांच के बाद 5 मार्च को एफआईआर दर्ज किया गया था। आरोपी फरार था जिसे गिरफ्तार किया गया है।