सामान्य ज्ञान

कोटदीजी
06-May-2023 11:11 AM
कोटदीजी

कोटदीजी प्राचीन सिंधु सभ्यता का स्थल है, जो वर्तमान में पाकिस्तान के सिन्धु प्रांत के खैरपुुर में स्थित है। वर्ष 1955 में फजल अहमद खान ने इस स्थल की नियमित खुदाई करवाई । यहां पर प्राचीन हड़प्पा संस्कृति की अवस्था नजर आती है, जहां पत्थरों का इस्तेमाल होता था। संभवत: पाषाण युगीन सभ्यता का विकास यहां हुआ है। यहां से मुख्य अवशेष के रूप में वाणाग्र, कांस्य की चूडिय़ां, धातु के उपकरण और हथियार प्राप्त हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news