कारोबार
नि:शुल्क बाल संस्कार योग शिविर
15-May-2023 3:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 मई। भारतीय योग संस्थान,रायपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क बाल संस्कार योग शिविर का समापन हुआ और सभी बच्चे,माता_पिता ने मिलकर निरंतर आजीवन योग को अपनाने का संकल्प लिया।
नित्य अलग अलग थीम जैसे दिनचर्या और अनुशासन, बड़े के प्रति सम्मान,अधिकार एवम दायित्व,कृतज्ञता और मदद का भाव और मन,बुद्धि के मध्य द्वंद पर ज्ञान वर्धक वार्ता योग्य प्रशिक्षको ने दी मंच संचालन और आसान प्रदर्शन में भी बच्चो ने सभी का मन मोह लिया मुख्य रूप से मेघा,यशिका,हिमांशी,दिव्या, आशी,श्रुति,साल्विका और कृति ने किया रोज आकर्षक यौगिग जॉगिंग,आसन, प्राणायाम,ध्यान एवम रोचक खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे