कारोबार

रायपुर, 18 मई। सविल लाइन स्थित गॉस मेमोरियल चर्च मैदान में इन दिनों *स्वदेशी खादी महोत्सव* का आयोजन किया गया है, जहां शहर वासियों का बहुत ही आकर्षक ठहराव देखने को मिल रहा है। स्वदेशी खादी महोत्सव में भीषण गर्मी को देखते हुए एक से बढक़र एक नयाब कलेक्शन जो गर्मी को मात दे ऐसी कपड़ों की तादाद भारी संख्या में एक ही छत के नीचे शहर वासियों को अमूमन ही अपनी तरफ आकर्षित कर खींच रहा है।
सूती वस्त्रों की विशाल रेंज जहां काफी किफायती दरों पर उपलब्ध कराई गई है, वहीं घरेलू उपयोगिता के आधार पर तकरीबन और भी बहुत सारी वैरायटीयां लगभग 80हजार से ज्यादा प्रकार के कलेक्शन 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट के साथ सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी खादी महोत्सवमें रायपुर के लिए एक सुखद एहसास है।
प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते शर्ट लेडीज कुर्ती, लेगीन, टॉप घाघरा, सूती साड़ी, सिल्क साड़ी,बनारसी साड़ी, चिकन साड़ी, कश्मीरी साड़ी, पोचमपल्ली वस्त्र, इमिटेशन ज्वेलरी, जुट बैग,मुखवास, लकड़ी के नॉन टॉक्सिक खिलौने सहित 10 से लेकर 30000 तक की वस्तुओं का खरीदारी हर शहरवासी को लुभा रहा प्रदर्शनी 29 मई तक चलेगी।
प्रदर्शनी का समय सुबह 10बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा सभी स्टालों पर उपलब्ध है