कारोबार

ऱायपुर, 18 मई। आज ISC व ICSE बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में विनम्र अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कियाष ध्रुव प्रकाश 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा राजेश्वरी चक्रवर्ती 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा बारहवीं में विज्ञान विषय में हर्ष मतलानी ने 94.75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे तथा वाणिज्य विषय में रसिका अग्रवाल ने 95.75 अंकों के साथ प्रथम रहे।
संस्कृति थारवानी 94 प्रतिशत द्वितीय तथा आकृति अग्रवाल 91.7 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर शाला के संस्थापक डॉ. ए.एफ. पिंटो व निर्देशिका डॉ. ग्रेस पिंटो ने इस अवसर पर छात्रों और पालकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शाला की प्राचार्या डॉ. श्रीमती दिलशीद मनचंदा ने भी इस अवसर पर छात्रों व पालकों को बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए मंगल कामना की है।