कारोबार

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने चेंबर का आग्रह
18-May-2023 2:34 PM
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने चेंबर का आग्रह

रायपुर, 18 मई। चेंबर  प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के निर्देशक श्री प्रवीण कुमार जैन  से मुलाकात कर  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एक उभरता हुआ विकासशील प्रदेश है जिसने बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। 

प्रदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों, विद्यार्थियों, प्रोफेशनल, एवं जन सामान्य को अंर्तराष्ट्रीय हवाई सुविधा के लिए अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है परिणामस्वरूप देश के अन्य प्रमुख शहरों के बीच हवाई यात्रा का दबाव बढ़ता जा रहा है। 

यदि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा रायपुर स्थित हवाई अड्डे में मिल जाती है तो अन्य शहरों के बीच इस दबाव को कम किया जा सकता है साथ ही रायपुर शहर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त होने से प्रदेश वर्ल्ड मैप में आ जायेगा और इससे प्रदेश के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। माननीय  श्री प्रवीण कुमार जैन ने उक्त ज्ञापन पर सकारात्मक विचार करते हुए उचित कदम उठाने की बात कही।

इस अवसर पर चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार जैन, मंत्री निलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, युवा चेंबर उपाध्यक्ष विपुल पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news