कारोबार

एसो. अध्यक्ष से मिल प्रथम वर्ष विद्यार्थियों ने सराफा व्यावसाय में जताई संभावनाएं
18-May-2023 2:35 PM
एसो. अध्यक्ष से मिल प्रथम वर्ष विद्यार्थियों  ने सराफा व्यावसाय में जताई संभावनाएं

रायपुर, 18 मई। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी का पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू व उनकी टीम से मुलाकात किया और कहा कि इस कोर्स के प्रारंभ होने से हम सभी छात्र स्वावलंबी तो बनेंगे ही साथ ही सराफा व्यावसाय के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं है। 

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जेम्स एंड ज्वेलरी में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे 10 छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सराफा बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू व उनकी टीम से मुलाकात किया और रविवि में कोर्स प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित देते हुए कहा कि इस कोर्स के प्रारंभ होने से एक ओर जहां हम सभी छात्र-छात्राएं स्वावलंबी बनेंगे वहीं दूसरी ओर शिक्षा प्राप्त करने के बाद सराफा व्यावसाय के क्षेत्र में अपार संभावनाएं भी है। 

अभी वे  जेम्स एंड ज्वेलरी की पढ़ाई कर रहे है जिसमें वे थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से रत्न आभूषणों के बारे में बारीकी से ज्ञान प्राप्त कर रहे है। 
श्री मालू ने छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जेम्स एंड ज्वेलरी का यह कोर्स भविष्य में छत्तीसगढ़ में स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रथम शैक्षणिक सत्र में जहां 10 छात्र-छज्ञाओं ने प्रवेश लिया था वहीं इस शैक्षणिक सत्र से 20 विद्यार्थी 1 जून 2023 से प्रवेश ले सकेेंगे। 

इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 50 लाख रुपये का अनुदान  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को दिया है एवं आगामी शैक्षणिक सत्र में अत्याधुनिक लैब की स्थापना के लिए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने 20 लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान की है। छात्र-छात्राओं को श्री मालू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अपार खनिज संपदा से परिपूर्ण है और द्वितीय व तृतीय वर्ष में इन खनिज संपदाओं के बारे में वे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें सराफा बाजार की गतिविधियों के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news