कारोबार

एनएमडीसी में निवारक सतर्कता सत्र
18-May-2023 2:35 PM
एनएमडीसी में निवारक सतर्कता सत्र

हैदराबाद, 18 मई।  भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक एनएमडीसी ने आज हैदराबाद स्थित अपने मुख्यालय में निवारक सतर्कता पर सत्र का आयोजन किया। केन्द्रीय सतर्कता आयोग की अपर सचिव डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह ने अपना प्रमुख व्याख्यान दिया। उक्त कार्यक्रम में श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन) तथा श्री बी. विश्वनाथ, सीवीओ सहित एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निवारक सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी और पारदर्शिता एक संगठन के महत्वपूर्ण सिद्धांत हैं। वास्तविक निवारक सतर्कता, जो आंतरिक क्षमता का निर्माण करता है, जिसे बातचीत के माध्यम से जागरूकता बढ़ाकर हासिल किया जा सकता है, जोकिलोगों और प्रक्रियाओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह होती है। 
किसी कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को संगठनात्मक लक्ष्यों को समझने और नैतिकता तथा सत्यनिष्ठा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अपने साथियों और अधीनस्थों को सक्रिय रूप से शामिल करने की आवश्यकता है।

 डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह ने यह भी कहा कि सुशासन एक सांस्कृतिक परिणाम की मांग करता है जो ईमानदारी से जीवन निर्वाह करने का एक उपाय बनाता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news