कारोबार

रायपुर, 20 मई। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल इस्टेट अविनाश ग्रुप के संतोष अग्रवाल मार्ग कोटा स्थित प्राजेक्ट, अविनाश लाइफ स्टाइल टॉवर जो कि मारूति लाइफस्टाइल के समीप कोटा मेन रोड में स्थित है जहॉ आपको इस प्रोजेक्ट अविनाश लाइफस्टाइल टावर में 2, 3 एवं 4 बीएचके विला अपार्टमेन्ट एवं पेन्ट हाउस मिलते हैं यहॉ कुल 172 फ्लैट हैं एवं अपार्टमेन्ट जी 12 फ्लोर का है यह प्राजेक्ट 2.6 एकड़ में बना हुआ है।
इस प्राजेक्ट को वस्तु के अनुरूप डिजाईन किया गया है। यहॉ के अपार्टमेन्ट फूल्ली स्पेशियस होने के साथ आपको नेचुरल लाईट एवं एयर वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है जो आपके लिविंग को एक लक्जरियस लिविंग एक्सपेरिंयेन्स देते हैं।
इस प्राजेक्ट में आपको गार्डन, टेम्पल, रूफ टॉप जिम, रूफ टॉप इन्फिनिटी पुल, लॉन एरिया फार टेरेस पार्टी , ओपन योगा मेडिटेशन कान्सेप्ट, रूफ टाप बेनक्वेट हॉल जैसी इमनिटीज आपको मिलती है, रेसीडेन्सियल के साथ साथ आपको यहां कामर्शियल स्पेस भी मिलता है जहॉ आपको शॉप एवं ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध है। जिससे आपको एक ही कैम्पस में सारी सुविधायें मिलती है इस प्रोजेक्ट में आपको साइट विजिट एवं बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।