मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी हम कदम रखने जा रहे हैं, पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है-वर्मा
रायपुर, 21 मई। एन वी इंटरटेनमेंट के बैनर तले छत्तीसगढ़ में निर्मित सबसे लोकप्रिय प्यार भरा गीत जोगी तोर पिरित मा का सोशल मीडिया यू ट्यूब पर लॉन्च किया गया। इस छत्तीसगढ़ी गाने की निर्माता नीरा वर्मा और ज्योतिरादित्य वर्मा द्वारा निर्मित है। जिसमें निशांत देवांगन और निधि सोनी ने अपने मधुर स्वर से गाने को संजोया है।
निर्देशन और कोरियोग्राफी संजू टांडी के द्वारा किया गया है। रोशन वैष्णव की धुन में इस गाने को और भी आकर्षक बना दिया, मेलोडी म्यूजिक के साथ प्यार भरा गीत यूट्यूब में पिछले दिनों लांच किया गया यह गाना दो प्रेमियों की प्रेम कहानी को दर्शाता है। यह वीडियो सॉन्ग छत्तीसगढ़ के लोगों ने काफी पसंद किया।
पार्थिवी ग्रुप के चेयरमैन शैलेश वर्मा ने बताया कि एनवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता नीरा वर्मा के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी गाने को संजोया गया। जिसमें लोगों ने इस गाने को काफी पसंद किया और उनका सहयोग भी मिलता रहा है।
छत्तीसगढ़ के लोगों की मांग पर एनी इंटरटेनमेंट के द्वारा जोगी तोर पिरित मा गीत को लॉन्च किया है जो लोगों के बीच का भी आकर्षण का केंद्र भी रहा इस मांग पर एनी इंटरटेनमेंट आगे भी नए-नए मधुर गाने लाने जा रही है वहीं इन एनी इंटरटेनमेंट छत्तीसगढ़ में फिल्मों में भी कदम रखने जा रही है जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है।